सनी लियोन ने टॉपलेस हॉट फोटोशूट कर मचाया धमाल-Sunny Leone goes topless for a sizzling hot photo shoot

सनी लियोन ने टॉपलेस हॉट फोटोशूट कर मचाया धमाल

सनी लियोन ने टॉपलेस हॉट फोटोशूट कर मचाया धमालज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म जिस्म-2 से धमाल मचाने वाली पॉर्न स्टार सनी लियोन इन दिनों एक हॉट ऐड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने हाल ही में हॉट फोटोशूट किया है। मैक्सिम मैगजीन के लिए किए गए इस फोटोशूट के बारे में कहा जा रहा है कि सनी लियोन ने उत्तेजक अंदाज में टॉपलेस होकर फोटोशूट किया है। सनी लियोन के इस उत्तेजक शूट को मैक्सिम के कवर पेज पर देखा जा सकेगा। इसी सिलसिले में उनकी एक फोटो मैक्सिम मैगजीन के कवर पेज पर छपी है

गौर हो कि सनी लियोन ने भारत में सबसे पहले बिग बॉस के जरिए दस्तक दी थी। उसके बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म जिस्म-2 में काम किया जो बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन हां फिल्म में चर्चा में कुछ रहा तो सनी लियोन का अंग प्रदर्शन। उनके आने वाली फिल्मों के नाम हैं `जैकपॉट` और `रागिनी एमएमएस-2`। साथ ही `टीना एंड लोलो` की शूटिंग अभी जारी है और कुछ ही दिन पहले यह खबर आई थी कि वह इस शूटिंग के दौरान घायल हो गई थी।

.

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 15:06

comments powered by Disqus