`जैकपॉट` में पोर्न वाली छवि नहीं, एक्टिंग का जलवा: सनी लियोन

`जैकपॉट` में पोर्न वाली छवि नहीं, एक्टिंग का जलवा: सनी लियोन

`जैकपॉट` में पोर्न वाली छवि नहीं, एक्टिंग का जलवा: सनी लियोनज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन बोल्ड और हॉट अदा के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सनी को आगामी फिल्म `जैकपॉट` से अपनी पोर्न वाली छवि नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग की बदौलत सफलता मिलने की उम्मीद है।

इस 33 वर्षीय अभिनेत्री ने मंगलवार को कहा, `जैकपॉट` में कहानी की प्रमुखता है। यह बहुत तेजी से आगे बढ़ती है। यह सिर्फ मेरे आकर्षक दिखने के बारे में नहीं है बल्कि इसमें एक्टिंग है। उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा दूसरा पक्ष देखने को मिलेगा, जहां मेरी हॉट अदा नहीं, एक्टिंग देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि जब लोग फिल्म देखेंगे तो पता चलेगा कि मैंने कड़ी मेहनत की है। कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी के नायक अभिनेता-फिल्म निर्माता सचिन जोशी हैं। फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होनी है। इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह भी हैं।

सनी लियोन ने रीयलिटी शो `बिग बॉस-5` से मनोरंजन दुनिया की मुख्यधारा में कदम रखा था। और उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सनी ने वर्ष 2012 में बॉलीवुड में मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से इंट्री की। सनी लियोन बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से मौजूदगी का ऐहसास करा दिया। उसके बाद उनकी अगली हिंदी फिल्म `रागिनी एमएमएस-2` थी। उसके बाद देवांग ढोलकिया की फिल्म `टीना एंड लोलो` में मारधाड़ वाली भूमिका में हैं। सनी लियोन ने आइटम नंबर में भी सबको पछाड़ दिया, अपने पहले ही आइटम नंबर से वह सबके दिलों पर राज करती नजर आई। फिल्म `शूट एट वडाला` में आइटम सॉन्ग `लैला तेरी ले लेगी` जैसे ही रिलीज हुआ और पूरी तरह से लोगों के दिलों पर छा गया।



First Published: Wednesday, December 11, 2013, 22:04

comments powered by Disqus