Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 16:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: पॉर्न स्टार से बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री करनेवाली सनी लियोन रागिनी एमएमएस-2 के प्रमोशन के लिए हर हथकंडे अपना रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी लियोन एक जगह पिंजरे में बंद नजर आई। इस दौरान सनी अपने फैंस से मुखातिब होकर उनके कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
गौर हो कि रागिनी एमएमएस-2 को लेकर लोगों में लगातार उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। सनी को भी उम्मीद है कि इस बार उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलेगी।
इस फिल्म में लेस्बियन रिलेशनशिप को दर्शाया गया है। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। यह फिल्म `रागिनी एमएमएस` का सीक्वेल है। फिल्म में सनी के साथ संध्या मृदुल हैं। कहा गया है कि फिल्म में उन्होंने बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया है। गौर हो कि सनी को एकता कपूर की फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उनकी पहली फिल्म जिस्म-2 बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 12:59