सनी लियोन को गूगल पर नरेंद्र मोदी, सचिन से ज्यादा लोगों ने किया सर्च

सनी लियोन को गूगल पर नरेंद्र मोदी, सचिन से ज्यादा लोगों ने किया सर्च

सनी लियोन को गूगल पर नरेंद्र मोदी, सचिन से ज्यादा लोगों ने किया सर्चज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोन की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। खबर है कि सनी लियोन गूगल सर्च इंजन पर सबसे अधिक सर्च की जाने वाली हस्ती हो गई हैं। अभिनेत्री सनी लियोन ने इस इंजन पर वह शाहरुख, सलमान खान तथा कैटरीना कैफ जैसे नामचीन कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। इतना नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल गईं। सर्च इंजन गूगल इंडिया के 1 मार्च 2013 से 31 अगस्त 2013 के बीच कराए सर्वे की रिपोर्ट में यह नतीजा निकला है।

गूगल के अनुसार, सनी इस साल सबसे ज्यादा सर्च गई हस्ती रहीं। कंपनी ने अपने सालाना सर्वे गूगल इंडिया जेइटजीस्ट में यह निष्कर्ष निकाला है। यह सर्वे देश में साल भर में गूगल पर सर्च और ट्रेंड पर आधारित है। इसके अनुसार गूगल पर सबसे ज्यादा जिन लोगों के बारे में सर्च किया गया उनमें शाहरुख खान पांचवें, हनी सिंह छठे, काजल अग्रवाल सातवें, करीना कपूर आठवें, सचिन तेंदुलकर नौवें तथा पूनम पांडे दसवें नंबर पर हैं।

दिलचस्प बात यह है कि सर्च की गई टॉप-10 हस्तियों में कोई भी राजनेता नहीं है। शाहरुख खान पांचवे नंबर पर खिसक गए हैं। ट्विटर क्वीन पूनम पांडे भी इस लिस्ट में शामिल हैं मगर उनकी प्रतिद्वंद्वी शर्लिन चोपड़ा को जगह नहीं मिल पाई है। ट्रेंडिंग चार्ट में बॉलीवुड हिट तथा इंडियन प्रीमियर लीग का जलवा रहा।

इस साल क्रिकेट के अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर भी खूब सर्च किए गए हैं। रैप की दुनिया में छा जाने वाले हनी सिंह का नाम भी गूगल पर छाया रहा। `सिंघम` और `स्पेशल 26` जैसी फिल्में करने वाली काजल अग्रवाल को यहां देखकर शायद आप हैरान हों, लेकिन साउथ में बढ़ती लोकप्रियता से वह भी खूब सर्च की गईं। न्यूज श्रेणी में प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में सबसे ज्यादा सर्च की गई। इसके बाद ब्लैकबेरी फोन, राहुल द्रविड़, साइना नेहवाल तथा विजय माल्या का नंबर आया।

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 18:07

comments powered by Disqus