Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 13:25

चेन्नई: कनाडियन-भारतीय अभिनेत्री सनी लियोन अपनी आने वाली फिल्म `करंट थीगा` के साथ तेलुगू फिल्मोद्योग में अपना आगाज करने को तैयार हैं। फिल्म के निर्देशक जी. नागेश्वर रेड्डी का कहना है कि फिल्म में सन्नी पारंपरिक अवतार में नजर आएंगी। नागेश्वर रेड्डी ने कहा कि हमने सन्नी को उनकी लोकप्रियता के कारण नहीं चुना है। हालांकि वह एक अतिथि भूमिका निभा रही हैं, लेकिन वह अपनी भूमिका में पारंपरिक अवतार में नजर आएंगी। हम उनसे आइटम नंबर नहीं कराने जा रहे हैं। फिल्म में दर्शक सन्नी को अलग रूप में देखेंगे।
उन्होंने कहा कि वह कहानी के बहुत महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी। मैं उनके किरदार के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकता। सन्नी फिल्म में मंचू मनोज के साथ नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता मंचू विष्णु होंगे। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसमें राकुल प्रीत सिंह और जगपति बाबू भी महत्वपूर्ण में नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 13:25