Ragini MMS-2 में सनी लियोन का टॉपलेस होकर नहाने से इंकार!-Sunny Leone won’t bare her torso in Bollywood films?

Ragini MMS-2 में सनी लियोन का टॉपलेस होकर नहाने से इंकार!

Ragini MMS-2 में सनी लियोन का टॉपलेस होकर नहाने से इंकार!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: अगर मौजूदा और ताजा खबरों पर यकीन करें तो बॉलीवुड अदाकारा और पॉर्न स्टार सनी लियोन ने रागिनी एमएमएस-2 फिल्म में टॉपलेस होने से इंकार कर दिया है। इस फिल्म का टीजर सितंबर के दूसरे महीने में लॉन्च किया गया था जिसमें सनी लियोन बेहद आकर्षक और उत्तेजक अंदाज में दिखी थी।

इसके टीजर में सनी लियोन के पीठ को दिखाया गया था। साथ ही इसमें यह भी दिखाया गया था कि वह बाथरूम में झरने के नीचे नहा रही है। इस सीन को और उत्तेजक बनाने के लिए फिल्म के निर्माता चाहते थे कि सनी लियोन टॉपलेस सीन भी करें लेकिन यह खबर है कि सनी लियोन ने इस सीन को करने से इंकार कर दिया है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माताओं के पास सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि वह फिल्म की शूटिंग उसी अंदाज में करे जैसा सनी लियोन चाहती है।

रागिनी एमएमएस-2 की निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर है। यह फिल्म रागिनी एमएमएस की सीक्वल है जो सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म थी जो वर्ष 2011 में बनी थी । गौर हो कि सनी लियोन ने सबसे पहले बिग बॉस में शिरकत किया था जिसके बाद उन्हें जिस्म-2 फिल्म मिली थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।


First Published: Wednesday, October 23, 2013, 12:57

comments powered by Disqus