Last Updated: Monday, March 24, 2014, 16:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: फिल्मकार एकता कपूर की रागिनी एमएमएस-2 बॉक्स ऑफिस पर चल निकली है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 24 करोड़ रुपये कमाए है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
तरण आदर्श ने कहा है कि ओपनिंग वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) में इस फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है क्योंकि इसने अबतक 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जो असाधारण है।
रागिनी एमएमएस-2 शुक्रवार यानी 21 मार्च को रिलीज हुई थी जिस दिन भारत-पाकिस्तान का टी-20 मैच भी था लेकिन उसके बावजूद फिल्म ने शानदार बिजनेस किया । इस फिल्म ने शुक्रवार को 8.43 करोड़, शनिवार को 7.50 करोड़ का बिजनेस सिर्फ भारत में किया है। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन की पहली फिल्म जिस्म-2 बॉक्स ऑफिस पर भले ही धमाल नहीं मचा पाई लेकिन यह फिल्म अबतक के आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कमाई के लिहाज से सनी लियोन की बेहतर फिल्म साबित हो सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ )
First Published: Monday, March 24, 2014, 13:08