Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 17:03

लंदन : सुपर मॉडल मिरांडा कैर ने नए विज्ञापन के लिए पूरी तरह निर्वस्त्र होकर फोटो खिंचवाई है।
विक्टोरियाज सीक्रेट की पूर्व मॉडल ने हाल ही में ओरलांडो ब्लूम से अलगाव की घोषणा की थी और अब उसे रिबोक स्काईस्केप के नए विज्ञापन में छरहरी काया के साथ देखा जा सकता है। डेली एक्सप्रेस ने यह खबर प्रकाशित की है।
इस 30 सेकेंड के क्लिप में एक बच्चे की मां को रिबोक के नए जूते पहने और संभवत: कसरत के बाद लौटते हुए दिखाया गया है। घर पर पहुंच कर वह एक-एक कर अपने स्पोर्ट्स कपड़े उतारती है।
इस नए टीवी विज्ञापन में कैर एक-एक करके सारे वस्त्र उतार देती हैं। कैर ने सोमवार रात यह पिक्चर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 17:03