Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 13:58

न्यूयार्क : सुपरमॉडल मिरांडा केर ने अपने करीबी दोस्त और फोटोग्राफर क्रिस कोलस के लिए न्यूड तस्वीर खिंचवाई है। न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, विक्टोरियाज़ सीकेट्र की मॉडल हाल ही में अपने पति ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हो गई हैं। 30 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई सुंदरी ने कोलस के लिए आकषर्क तस्वीर खिंचवाई है। तस्वीर में वह एक बिस्तर पर बैठी हुई हैं और कैमरा की तरफ मुस्कुरा कर देख रही हैं।
खबर है कि कोल और केर एक दूसरे के करीब आ गए हैं। कोल्स अपनी पत्नी फेरने से पिछले साल अलग हो गए हैं और ऑस्ट्रेलियन मॉडल एलेक्जेंड्रा ऑगस्टन को डेट कर रहे हैं। हाल ही में जब केर ने जब घोषणा की कि वह अपने पति ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हो रही हैं, जब कोल्स ने उनकी एक न्यूड तस्वीर अपलोड की थी। केर और उनके पति ऑरलैंडो दोनों कोल्स के बहुत अच्छे दोस्त थे। कोल ने केरी की तस्वीरें उसकी पुस्तक 'ट्रेजर योरसेल्फ' के लिए खींची थी। कोल्स ने पिछले सप्ताह ही केर की कुछ न्यूड इमेज पोस्ट की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 09:59