मेरा शौहर सैफ अली खान असल जिंदगी में ‘हीरो’ है : करीना कपूर

मेरा शौहर सैफ अली खान असल जिंदगी में ‘हीरो’ है : करीना कपूर

मेरा शौहर सैफ अली खान असल जिंदगी में ‘हीरो’ है : करीना कपूरइंदौर : बॉलीवुड स्टार करीना कपूर ने आज कहा कि वह खुद इस बात से हैरान हैं कि उनके हम पेशा पति सैफ अली खान के साथ उनकी फिल्मी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अब तक बड़ा धमाल नहीं मचा सकी है। लेकिन उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वह अपने शौहर को असल जिंदगी में ‘हीरो’ मानती हैं।

अपनी आगामी फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ के प्रचार के लिये आयीं करीना से पूछा गया कि वह इस बात को कैसे लेती हैं कि सैफ के साथ उनकी फिल्मी जोड़ी को अब तक बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी है। इस सवाल पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझे भी इस बात की हैरानी है कि ऐसा क्यों हुआ है। लेकिन इस बात से मुझे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि जहां तक निजी जिंदगी का मामला है, सैफ मेरे हीरो हैं।

उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि शादी के कारण मेरी जिंदगी में आगे भी कोई बदलाव न हो और सैफ मेरे लिये जैसे आज हैं, वैसे ही हमेशा बने रहें। यह पूछे जाने पर कि उनकी अदाकारा बहन करिश्मा कपूर को वैसी फिल्मी भूमिकाएं नहीं मिलीं जैसी उन्हें (करीना को) आज मिल रही हैं, करीना ने छूटते ही कहा, ‘बिल्कुल।

बॉलीवुड में आज के मुकाबले 90 के दशक में अभिनेत्रियों को अच्छे किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता था। आज भी यहां (बॉलीवुड में) काफी हद तक पुरुषों का दबदबा है। लेकिन यह बात हर अदाकारा पर निर्भर करती है कि वह अपने लिये कैसे रोल चुनती है।’ पुनीत मल्होत्रा निर्देशित ‘गोरी तेरे प्यार में’ 22 नवंबर को रिलीज होगी और इस रोमांटिक कॉमेडी में करीना एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके जोड़ीदार हैं, युवा अभिनेता इमरान खान। इमरान ने कहा, ‘यह करीना के साथ मेरी दूसरी फिल्म है। मैं इस फिल्म से भावनात्मक रूप से बेहद जुड़ा हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 16:21

comments powered by Disqus