Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 15:10

कोलकाता : बड़े पर्दे पर अंतिम बार 2010 में फिल्म ‘नो प्राब्लम’ में नजर आने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन के बारे में खबर है कि वह श्रीजीत मुखर्जी की आने वाली बंगाली फिल्म में नजर आने वाली हैं।
‘निरबाक’ नामक इस फिल्म का निर्माण वेंकटेश फिल्म कर रही है।
वेंकटेश फिल्म ने ट्विटर पर लिखा है कि आखिरकार सुष्मिता सेन बंगाली फिल्म में नजर आएंगी। वह श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली हमारी अगली फिल्म में नजर आएंगी।
38 वर्षीय सुष्मिता ने निर्माता के ऑन लाइन पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जता कर खबर की पुष्टि की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 15:10