Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 12:33

मुंबई : पत्नी सुजेन से 13 वर्षो के वैवाहिक जीवन को खत्म करने की घोषणा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि वह हमेशा `मेरे जीवन का प्यार` रहेंगी। ऋतिक ने शनिवार तड़के अपने फेसबुक पेज पर लिखा, यह प्यार को मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। सुजेन मेरा प्यार हैं और आजीवन मेरी जिंदगी का प्यार रहेंगी। 39 वर्षीय अभिनेता ने कहा, अगर मेरे बिना उनके चेहरे पर ज्यादा मुस्कान है तो उनके लिए मेरा प्यार जरूर ऐसा करेगा। बिना शर्त।
20 दिसंबर 2000 को परिणय सूत्र में बंधी इस जोड़ी के बीच खटपट की अफवाहें हैं। ऋतिक ने शुक्रवार को इन सभी कयासों को एक अधिकारिक बयान से खत्म कर दिया। उन्होंने कहा, सुजेन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 वर्षो के रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। पूरे परिवार के लिए यह बेहद कष्टदायी समय है। मैं मीडिया और लोगों से गुजारिश करता हूं कि इस समय हमें अकेला छोड़ दें। दिग्गज अभिनेता संजय खान की पुत्री व इंटीरियर डिजाइनर सुजेन ने इस अलगाव को व्यक्तिगत पसंद करार दिया है। इस युगल को रेहान (7) और रिधान (5) नाम से दो बेटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 17:39