‘बिग बॉस’ में भाग लेकर गलती की : रतन राजपूत

‘बिग बॉस’ में भाग लेकर गलती की : रतन राजपूत

‘बिग बॉस’ में भाग लेकर गलती की : रतन राजपूतनई दिल्ली : रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर होने वाली चौथी प्रतिस्पर्धी टीवी अदाकारा रतन राजपूत ने का कहना है कि 28 दिन बाद बिग बास के घर से बाहर आकर वह राहत की सांस ले रही हैं और आपस की राजनीति के कारण वहां रहना मुहाल हो गया था।

अदाकारा का कहना है कि उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा था लेकिन ‘बिग बॉस’ में रहकर उन्हें पता चला कि वह इन कपटी लोगों से नहीं निपट सकतीं और उनकी राजनीति में नहीं शामिल हो सकतीं।

रतन ने निकलने के बाद साक्षात्कार में कहा, ‘‘लोग वहां एक योजना के साथ आए हैं। मुझे वहां रहना काफी मुश्किल भरा लगा क्योंकि 14 अजनबी लोगों के बीच में आपको रख दिया गया और गुट होने के कारण आप किसी पर भरोसा नहीं कर सकते। इसके अलावा वर्ग व्यवस्था भी है क्योंकि कुछ लोगों (मैं नाम नहीं लूंगी) का मानना है कि वे फिल्मी परिवार से आए हैं इसलिए खास हैं।’’

रतन ने कहा, ‘‘लेकिन, मेरा मानना है कि हर कोई समान है क्योंकि सभी शो का हिस्सा हैं। यह ऐसा नहीं है जैसे वे बिग ब्रदर में भाग ले रहे हों।’’ बिग बॉस में काफी नोक झोंक के बावजूद रतन खुश हैं क्योंकि उनसे किसी ने खराब बर्ताव नहीं किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 18:03

comments powered by Disqus