टेलर स्विफ्ट चाहती हैं कि बीबर के बारे में लिखें सेलेना

टेलर स्विफ्ट चाहती हैं कि बीबर के बारे में लिखें सेलेना

टेलर स्विफ्ट चाहती हैं कि बीबर के बारे में लिखें सेलेना  लंदन : कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट की इच्छा है कि उनकी दोस्त सेलेना गोमेज उनके नक्शेकदम पर चलें और अपनी पिछली जिंदगी पर गीत लिखें। स्विफ्ट चाहती हैं सेलेना इसकी शुरुआत जस्टिन बीबर के ऊपर गीत लिखकर करें।

कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, ‘आई नो यू वेयर ट्रबल’ से चर्चित हुईं स्विफ्ट अपनी पिछली जिंदगी के बारे में लिखकर सुखिर्यां बटोर चुकी हैं और अब उन्होंने अपनी सबसे अच्छी सहेली को भी ऐसा ही करने की सलाह दी है। उन्होंने सेलेना को ‘ब्यूटी एंड अ बीट’ स्टार जस्टिर बीबर के बारे में लिखने की सलाह दी है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘टेलर लगातार सेलेना को अपनी भावनाएं और अपनी इच्छाओं के बारे में लिखने की सलाह दे रही हैं।’’ बीबर और ‘स्प्रिंग ब्रेकर्स’ की अभिनेत्री के बीच मुश्किल भरा और उतार चढ़ाव भरा प्रेम संबंध था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 10:07

comments powered by Disqus