ऑस्कर में 75 फिल्मों से है ‘द गुड रोड’ का मुकाबला । The Good Road will combat with 75 films in Oscar

ऑस्कर में 75 फिल्मों से है ‘द गुड रोड’ का मुकाबला

ऑस्कर में 75 फिल्मों से है ‘द गुड रोड’ का मुकाबलालॉस एंजिल्‍स : इस वर्ष के अकादमी पुरस्कार के लिए निर्देशक ज्ञान कोरिया की गुजराती फिल्म ‘द गुड रोड’ का मुकाबला 75 फिल्मों से है। 86वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री विदेश भाषा श्रेणी की 76 फिल्मों में शामिल है।

‘द गुड रोड’ कच्छ के रण में एक बच्चे के खोने और मिलने की कहानी है। ज्यादा लोकप्रिय फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ के स्थान पर इसे चुने जाने के कारण भारत में काफी हंगामा भी हुआ था।

इस श्रेणी में नामित अन्य फिल्में हैं ऑस्कर विजेता असगर फरहादी की ईरानी फिल्म ‘द पास्ट’। इसमें ‘द आर्टिस्ट’ स्टार बेरेनाइस बेजो ने मुख्य भूमिका निभाई है। इससे पहले फरहादी को तलाक पर बनी ड्रामा फिल्म ‘द सेपरेशन’ के लिए ऑस्कर मिल चुका है। पाकिस्तानी एंट्री है मीनू गौर और फरजाद नबी की फिल्म ‘जिंदा भाग’। इसमें भारतीय अभिनेता नसीरूदीन शाह ने भी काम किया है। नेपाल की आधिकारिक एंट्री है सुबर्ण थापा की ‘सूनगावा- डांस ऑफ ऑर्किड्स।

86वें अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा 16 जनवरी 2014 को की जाएगी । पुरस्कार समारोह दो मार्च 2014 को हॉलीवुड एण्ड हाईलैंड सेन्टर के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 00:46

comments powered by Disqus