‘द हंगर गेम्स’ के कलाकारों को MTV मूवी अवॉर्डस

‘द हंगर गेम्स’ के कलाकारों को MTV मूवी अवॉर्डस

‘द हंगर गेम्स’ के कलाकारों को MTV मूवी अवॉर्डस लॉस एंजिलिस : ‘द हंगर गेम्स’ के स्टार जोश हचर्सन और जेनिफर लॉरेंस को 23वें वाषिर्क एमटीवी मूवी अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला कलाकार के पुरस्कार के लिए चुना गया। लॉस एंजिलिस के नोकिया थिएटर में आयोजित इस समारोह में ‘द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर’ को सबसे बड़ा पुरस्कार यानी ‘मूवी ऑफ द ईयर’ मिला।

हचर्सन ने दिवंगत अभिनेता फिलीप सेमर हॉफमैन का धन्यवाद किया। हॉफमन ने इस श्रृंखला की फिल्म में प्लूटार्क हैवन्सबी का किरदार निभाया था। हचर्सन ने कहा, मैं जानता हूं कि यदि फिलीप यहां होते तो उन्हें यह बहुत अच्छा लगता। हम हर रोज सेट पर उनके बारे में सोचते हैं। जोनाह हिल को ‘वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य प्रस्तुति का पुरस्कार मिला। इस समारोह की मेजबानी कोनान ओ ब्रान ने की। दो घंटे के इस शो के दौरान रिहाना और एमीनेम ने अपने हिट मॉन्स्टर पर प्रस्तुति दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 16:00

comments powered by Disqus