Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 00:10

लंदन : `आई एफ-निंग लव साइंस` नामक नया शो मशहूर फेसबुक पेज से प्रेरित है। यह साइंस चैनल पर प्रसारित होगा। एंटरटेनमेंट पत्रिका के अनुसार, सीबीएस लेट-नाइट स्टार-लेखक-निर्माता-निर्देशक क्रैग फर्ग्यूसन द्वारा संचालित-निर्मित `आई एफ-निंग लव साइंस` मशहूर फेसबुक पेज से प्रेरित है। इसकी रचना ब्रिटिश जीव विज्ञान के छात्र एलिस एंड्रयू ने की है। इसने तस्वीरें, कार्टून और विज्ञान से संबंधित खबरों से 50 लाख से अधिक प्रशंसक जुटा लिए हैं। केबल चैनल ने शनिवार को शो की घोषणा की।
फर्ग्यूसन ने बताया, "अगर आप मेरे बारे में कुछ जानते हैं तो आपको पता होगा कि मुझे विज्ञान पसंद है। विज्ञान का एक मजेदार रहस्य है और वह यह कि सभी चीजें आपस में जुड़ी हुई हैं। और यह कार्यक्रम विज्ञान की अनियमितता या यादृच्छिकता का पता लगाने जा रहा है।"उन्होंने कहा, "इसे देर रात गूगल पर की जाने वाली सर्च की तरह समझें, जो जब तक चीजें अजीबोंगरीब न हो जाएं चलती रहती हैं और उसके बाद भी आप लगे रहते हैं।" फर्ग्यूसन ने कहा, "और इस किस्म के मनोरंजन के लिए साइंस चैनल और एलिस से बेहतर कोई साथी नहीं है।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 00:09