Last Updated: Monday, May 12, 2014, 17:23

नई दिल्ली: रितेश बत्रा की फिल्म `द लंचबॉक्स` ने अमेरिका में 27 लाख डॉलर से अधिक की कमाई की है। यही नहीं इसे अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली विदेशी फिल्म कहा गया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्टिग सर्विस `बॉक्स ऑफिस मोजो` के मुताबिक, वर्ष 2014 में अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के अलावा `द लंचबॉक्स` ने 27 लाख डॉलर बटोर लिए हैं (और अभी भी जारी है)।
फिल्म के सह-निर्माता गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप और अरुण रंगाचारी हैं। फिल्म ने कथित रूप से `इंग्लिश विंग्लिश` (18 लाख डॉलर), `अग्निपथ` (19 लाख डॉलर) और `क्रिश 3`( 22 लाख डॉलर) सरीखी बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा कमाई की है। `द लंचबॉक्स` में निमरत कौर और इरफान खान प्रमुख भूमिका में हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 17:22