अवार्ड समारोहों में पारदर्शिता होनी चाहिए: अभय देओल

अवार्ड समारोहों में पारदर्शिता होनी चाहिए: अभय देओल

अवार्ड समारोहों में पारदर्शिता होनी चाहिए: अभय देओल टम्पा बे (अमेरिका) : बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल का मानना है कि कई बार ऐसे लोगों को पुरस्कार मिल जाता है जो इसके हकदार नहीं होते और यह सही नहीं है।

उन्होंने कहा ‘‘सिनेमा को प्रोत्साहित करना अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभी जब बहुत सारे पुरस्कार होते हैं तब इसकी विश्वसनीयता घट जाती है। मैं नहीं समझता कि एक कलाकार के रूप में आप सभी पुरस्कार समारोहों में शामिल हो सकते हैं।’’

अभय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘मैं समझता हूं कि जब इसमें पारदर्शिता रहेगी और पुरस्कार समारोह में सचमुच किसी कलाकार को सम्मानित किया जाता है तब ही इसका महत्व रहता है।’’ उन्होंने कहा ‘‘कभी-कभी योग्य लोग पुरस्कार पाते हैं और कभी पुरस्कार ऐसे लोगों को मिल जाता है जो इसके योग्य नहीं होते। ऐसे समारोह में मैं शामिल नहीं हो सकता। यहां कुछ काबिल लोग हैं जिन्हें पुरस्कार दिया जा रहा है, इसलिए मैं आइफा समारोह में आया हूं।’’

अभय फलोरिडा के टम्पा बे में 15वें आइफा समारोह से अलग, संवाददाताओं से बात कर रहे थे। ऐसी चर्चा थी कि फिल्म ‘वन वाई टू’ के बॉक्स आफिस पर असफल होने के बाद वे आर्थिक समस्या से गुजर रहे हैं। अभय ने इन खबरों को खारिज कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 15:09

comments powered by Disqus