Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 15:54

मुंबई: रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘हाईवे’ को एक्शन समेत कई विधाओं में बनाने की सोची थी। ‘हाईवे’ इम्तियाज द्वारा लिखी गई पहली फिल्म है और कई साल तक उन्होंने इसमें बहुत से बदलाव किए हैं।
इम्तियाज ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैंने ‘हाईवे’ को बनाने के बारे में कई तरीकों से सोचा था। एक बार मैं इसे एक बड़ी एक्शन फिल्म के रूप में बनाने की सोच रहा था। उस समय मैंने इसकी पटकथा भी लिखी और अब मैं नहीं जानता कि वह कहानी कहां है। मैंने इसे बेहद रोमांटिक तरीके से भी बनाने की कोशिश की। लगभग 12 साल पहले मैं इसे ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी फिल्म के रूप में सोच रहा था। इसमें कई बार बदलाव हुए।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म यात्रा के दौरान अपनी खोज करने के बारे में है। यह आने वाले समय की फिल्म है। यह इम्तियाज की ऐसी पहली फिल्म है, जहां शूटिंग के दौरान उनके पास पटकथा तक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 15:54