टाइगर को बिल्कुल नहीं अखरता मजाक

टाइगर को बिल्कुल नहीं अखरता मजाक

टाइगर को बिल्कुल नहीं अखरता मजाकमुंबई: नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ के नाम का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा है, लेकिन टाइगर को इसका जरा बुरा नहीं लगता। उनका मानना है कि इससे आदमी का और प्रचार होता है। उनका मजाक उड़ाना इतना लोकप्रिय हो गया है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके नाम की बयार बह रही है।

टाइगर ने यहां सोमवार को `पार्कर` खेल की लाइव प्रस्तुति के मौके पर कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। मेरे अलावा, रजनीकांत जी, आलोक नाथ जी, आलिया भट्ट और अब यो यो हनी सिंह पर भी ऑनलाइन चुटकुले लोकप्रिय हैं।

फिलहाल टाइगर अपनी पहली फिल्म `हीरोपंती` की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित एवं सब्बीर खान निर्देशित यह फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म से नवोदित अभिनेत्री कृति सेनन भी अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 09:41

comments powered by Disqus