Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 20:32
इस्लामाबाद : वे दिन बीत गये जब पाकिस्तान में भारतीय धारावाहिक लोकप्रिय हुआ करते थे। ताजा स्थिति यह है कि ‘मेरा सुल्तान’ और ‘इश्क ए मैमनू’ जैसे डब किये हुए तुर्किश धारावाहिक इन दिनों पाकिस्तान के लोगों को भा रहे हैं।
चार बच्चों की मां और गृहिणी अमीना उमर ने कहा कि यह आदी होने की तरह है। और आप कुछ नहीं कर सकते, केवल इसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेरा सुल्तान’ से संबंध बहुत गहरा है क्योंकि यह एक अन्य मुस्लिम देश तुर्की के साम्राज्य ओटोमन के इतिहास से संबंधित है। केवल अमीना ही नहीं बल्कि उनके पति भी इसके बड़े प्रशंसक हैं।
अमीना के पति और कारोबारी उमर खान ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी के कारण इसे देखना शुरू किया और फिर इसे पसंद करने लगा।
एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान में ‘सास भी कभी बहू थी’ जैसे भारतीय धारावाहिक लोकप्रिय हुआ करते थे। लेकिन अब इनमें रूचि लगातार घट रही है।
पाकिस्तानी मीडिया विश्लेषक और एक मीडिया हाउस के मालिक अली गिलानी ने पीटीआई से कहा कि भारतीय धारावाहिक पूरी तरह से धार्मिक प्रथाओं पर आधारित थे। यहां तक कि अगर पाकिस्तानी धारावाहिकों में ज्यादा इस्लामी परंपराएं होती हैं तो ये भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।
तुर्किश धारावाहिकों ने लोकप्रियता उस समय हासिल की जब उर्दू वन चैनल ने पिछले साल ‘इश्क ए मैमनू’ का प्रसारण शुरू किया था। अब पाकिस्तान में सात तुर्किश धारावाहिकों का प्रसारण हो रहा है और इनमें से ज्यादातर का प्रसारण प्राइम टाइम में होता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 20:32