कॉमेडियन जान पिनेट होटल के कमरे में मृत मिले

कॉमेडियन जान पिनेट होटल के कमरे में मृत मिले

कॉमेडियन जान पिनेट होटल के कमरे में मृत मिलेलॉस एंजिलिस : मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन जान पिनेट होटल के एक कमरे में मृत पाए गए हैं।

हॉलिवुड रिपोर्टर ने पेंसिलवेनिया में मेडिकल निरीक्षक के कार्यालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अभिनेता 5 अप्रैल को होटल के कमरे में मृत पाए गए और उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।

बोस्टन में 1964 में जन्मे पिनेट ने कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया। इनमें 1994 में आई ‘जूनियर’, 2004 की ‘द पनिशर’ और 2010 की ‘द लास्ट गॉडफादर’ शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 18:07

comments powered by Disqus