आईएफएफआई का शताब्दी पुरस्कार पाकर खुश हैं वहीदा

आईएफएफआई का शताब्दी पुरस्कार पाकर खुश हैं वहीदा

पणजी : प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान को यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में ‘साल के भारतीय फिल्म शख्सयित’ के पहले शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान दिए जाते समय दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने 77 वर्षीय अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा को दिए गए उनके अद्वितीय योगदान के लिए मंच पर सम्मानित किया। गौरतलब है कि भारत सरकार ने भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस पुरस्कार का गठन किया है। वहीदा ने कहा कि वह यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाली पहली व्यक्ति बनकर बहुत खुश हैं।

पुरस्कार पाने के बाद भावुक हुई वहीदा ने कहा कि मुझे इतना बड़ा सम्मान पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं निर्णायक मंडल का अभार व्यक्त करना चाहूंगी जिन्होंने मेरा नाम दिया। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी जिनके साथ अब तक मैंने काम किया है। मेरे निर्देशक, निर्माता, मेकअप आर्टिस्ट, टेक्नीशियन। मेरी अदभुत यात्रा के लिए आपका शुक्रिया।

वहीदा ने ‘प्यासा’, ‘गाइड’, ‘कागज के फूल’ और ‘साहब बीवी और गुलाम’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभायी हैं। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रमाण पत्र, एक पदक (रजत मयूर), शॉल और 10 लाख रपए नकद देकर सम्मानित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 23:15

comments powered by Disqus