Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 15:27

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन ने अभिनेत्री नरगिस फाकरी के साथ रूपहले पर्दे पर अपने तालमेल को हाल में एक कार्यक्रम के दौरान उस समय एक नई ऊंचाई दी, जब उन्होंने `मैं तेरा हीरो` की सह-कलाकार फाकरी के साथ नृत्य किया। यह जोड़ी पिछले सप्ताह अपनी फिल्म और फिल्म के तीसरे गीत `शनिवार रात` को लांच करने के लिए चंडीगढ़ में एक मॉल और कॉलेज में पहुंची थी।
वरुण ने गाने पर नृत्य के कुछ जबर्दस्त स्टैप करके अपने प्रशंसकों को लुभाया और उसके बाद अचानक अपनी नायिका फाकरी के लिए प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए एक किस्म का कामोत्तेजक नृत्य किया।
डेविड धवन निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित `मैं तेरा हीरो` फिल्म में वरुण, नरगिस फाकरी और इलियाना डीक्रूज हैं। फिल्म चार अप्रैल को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 15:27