Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 18:45

मॉस्को : वेनेजुएला की 25 वर्षीय टीवी प्रस्तोता और स्पेनिश डांस फ्लेमेंसो की निपुण नृत्यांगना ग्रैबिएला इश्लर को यहां मिस यूनिवर्स 2013 के ग्रांड फिनाले में ब्रह्मांड सुंदरी के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने दुनियाभर की 85 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया।
भारत की 23 वर्षीय मानसी मोघे कल देर रात आयोजित इस भव्य प्रतिस्पर्धा की शीर्ष दस प्रतियोगियों में ही जगह बना सकीं। साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली अंतिम भारतीय सुंदरी थीं। बाद में उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया। अमेरिकी गायक स्टीवन टाइलर समेत निर्णायक मंडल के सदस्यों ने कुल 86 प्रतिभागियों में से विजेता का चयन किया। समारोह को दुनिया भर में करीब एक अरब लोगों ने देखा।
जब इश्लर के नाम की घोषणा की गयी और पिछले साल की विजेता अमेरिका की ओलिविया कल्पो ने इश्लर को ताज पहनाया तो वह इतनी उत्साहित थीं कि उनका ताज गिर गया। इश्लर ने इस मौके पर सिल्वर रंग की चमकीली पोशाक पहन रखी थी। इश्लर की जीत के साथ वेनेजुएला ने सातवीं बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है। वेनेजुएला में सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत को राष्ट्रीय गौरव समझा जाता है। पिछली छह स्पर्धाओं में ही दो बार इस देश ने यह उपलब्धि हासिल की है। साल 2008 और 2009 में वेनेजुएला की डायना मेंडोजा और स्टीफेनिया फर्नाडीज ने क्रमश: मिस यूनिवर्स के खिताब जीते थे।
इस बार उपविजेताओं में क्रमश: मिस स्पेन पैट्रिसिया रोड्रिग्स, इक्वाडोर की कोंस्टांजा बाज, फिलीपींस की एरीला एरिडा और ब्राजील की जेकलीन ओलिवीरा रहीं। समारोह के बाद इश्लर ने पत्रकारों की तरफ मुस्कुराकर हाथ हिलाया और कहा, मैं भावनाओं से ओत प्रोत हूं। उन्होंने कहा, मैं अब भी आश्चर्य में हूं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं और यहां पहुंचकर बहुत खुश हूं। निर्णायक इंटरव्यू राउंड में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर इश्लर ने दुभाषिये के जरिये दिये। वह स्पेनिश में बोल रहीं थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 09:19