Last Updated: Sunday, October 20, 2013, 21:56

मुंबई : सलमान खान के लिए ‘हमका पीनी है’ और ‘ढिंका चिका’ जैसे गाने कोरियोग्राफ करने वाले मुदस्सर खान का कहना है कि अभिनेता को नचाना काफी आसान है।
एक समारोह के दौरान सलमान मुदस्सर का डांस देखकर बहुत प्रभावित हुए थे और उसे पुरस्कार समारोह के लिए अपना एक्ट कोरियोग्राफ करने को कहा। बाद में मुद्दसर को ‘दबंग’ के गीत ‘हमका पीनी है’ कोरियोग्राफ करने का मौका मिला। बॉलीवुड में यह कोरियोग्राफर का पहला कदम था।
साक्षात्कार के दौरान मुदस्सर ने कहा, ‘‘वह गॉडफादर हैं और मेरे लिए हमेशा वही रहेंगे। जहां तक मैं जानता हूं सलमान सबसे अच्छे डांसर हैं, मैंने उनके साथ कई गाने किए हैं फिर चाहे वह फिल्म हो या स्टेज शो। हमने उनसे अलग-अलग स्टेप कराए और उन्होंने सब ठीक से किया। मुझे नहीं लगता कि वह एक भी बीट मिस करते हैं। वह सबसे अच्छे डांसरों में से हैं। उन्हें डांस के बारे में अच्छी जानकारी है।’’
मुदस्सर ने ‘बोल बच्चन’ फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के लिए ‘चलाओ ना नैनो से बाण रे’ और ‘बॉस’ में अक्षय कुमार के लिए ‘पार्टी ऑल नाइट’ कोरियाग्राफ किया है।
लोकप्रिय डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ के चौथे सीजन के जजों में मुदस्सर भी शामिल हैं। इनके अलावा बाकि दोनों जज हैं श्रुति मर्चेंट और फिरोज खान।
मुदस्सर ने कहा, ‘‘सलमान सर बहुत खुश हैं कि मैं डांस इंडिया डांस कर रहा हूं। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं भी दीं। वह बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं। इस शो के बाद पक्का चीजे बदल जाएंगी। मैं खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 20, 2013, 21:56