Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 13:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री नंदा का मंगलवार को मुंबई में उनके वर्सोवा के घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वो 75 साल की थीं। मंगलवार शाम मुबंई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नंदा ने 1956 में अपने चाचा वी शांताराम की फिल्म ‘तूफान’ और ‘दिया’ से अपना करियर शुरू किया था।
1960-70 के दशक की नायिका देव आनंद, शशि कपूर, शम्मी कपूर जैसे तमाम बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। इनकी सुपरहिट यादगार फिल्म में शामिल हैं- काला बाजार, हम दोनों, जब-जब फूल खिले, गुमनाम, तीन देवियां, परिणीता, प्रेम रोग, द ट्रेन। नंदा को फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका खुद उनके फिल्ममेकर चाचा वी शांताराम ने दिया था जो उन्हें 1956 में फिल्म `तूफान और दीया` के जरिए फिल्मों में लाए थे।
अभिनेता शशि कपूर के साथ उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया था। नंदा ने कभी शादी नहीं की लेकिन उनकी सगाई फिल्म निर्माता मनमोहन देसाई से हुई थी और सगाई के बाद मनमोहन देसाई की अचानक मौत हो गई थी। मनमोहन की मौत के बाद नंदा ने कभी शादी नहीं की और वह हमेशा कुंवारी ही रहीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 13:51