‘विकी डोनर’ आयुष्मान खुराना अब बनेंगे वैज्ञानिक

‘विकी डोनर’ आयुष्मान खुराना अब बनेंगे वैज्ञानिक

नई दिल्ली : ‘विकी डोनर’ स्टार आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म में वैज्ञानिक की भूमिका में दिखेंगे। अपने करियर के शुरुआती दौर में ही महाराष्ट्र के जाने माने वैज्ञानिक शिवकर तलपड़े की भूमिका निभाने को लेकर आयुष्मान बेहद उत्साहित हैं। तलपड़े को चित्रित करने के लिए आयुष्मान मराठी सीख रहे हैं। माना जाता है कि तलपड़े ने राइट बंधुओं से काफी पहले ही भारत के पहले अनाम विमान का निर्माण किया था और उसे उड़ाया भी था।

आयुष्मान ने प्रेट्र के साथ बातचीत में कहा, मैं एक जीवनी पर आधारित फिल्म कर रहा हूं, इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना काफी रोचक रहा। मैं हमेशा ही ऐसी फिल्म करना चाहता था। मैं खुश हूं कि करियर के शुरूआती दौर में ही इस तरह की अच्छी फिल्म कर रहा हूं। हमारे पटकथा लेखक मराठी हैं और उन्होंने मुझे मराठी सीखने के टिप्स (गुर) भी दिए। एक पंजाबी के लिए ये वाकई ये कठिन काम है। जीवनी पर बन रही इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा हैं और इसी फिल्म से विभु पुरी अपनी निर्देशकीय पारी की शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म पर काम अगले साल की शुरूआत में शुरू होगा।

29 वर्षीय अभिनेता इससे पहले रोहन सिप्पी की फिल्म ‘नौटंकी साला’ में दिखे थे और उन्होंने हाल ही में सोनम कपूर के साथ यश राज फिल्म की ‘बेवकूफियां’ की शूटिंग पूरी की। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 17:09

comments powered by Disqus