Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 16:42

लंदन : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी और उनकी पत्नी विक्टोरिया बैकहम, अपनी बहन के बेटे जेनसन जेम्स के जन्म को लेकर काफी खुश हैं और खबर है कि अब वे एक और बच्चे को जन्म देने के बारे में विचार करने लगे हैं।
एक समाचार पत्र के मुताबिक 38 वर्षीय स्टार के विक्टोरिया से चार बच्चे हैं और वे जेम्स के जन्म के बाद अभिभूत हैं।
एक सूत्र ने बताया कि विक्टोरिया और लयन्ने ने एक ही समय बच्चे को जन्म दिया था। लयन्ने के मां बनने के बाद विक्टोरिया एक बार फिर मां बनने को लेकर विचार करने लगी है। एक बार फिर मां-बाप बनने से विक्टोरिया और डेविड ने इंकार नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 16:42