विद्या बालन, फरहान ने लांच किया `शादी के साइड इफेक्‍ट` का पहला ट्रेलर । Vidya Balan, Farhan launches first trailer of `Shadi ke side effects`

विद्या बालन, फरहान ने लांच किया `शादी के साइड इफेक्‍ट` का पहला ट्रेलर

विद्या बालन, फरहान ने लांच किया `शादी के साइड इफेक्‍ट` का पहला ट्रेलरमुंबई : बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन और अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म `शादी के साइड इफेक्ट्स` का पहला ट्रेलर लांच कर दिया। फिल्म में विद्या और फरहान पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

ट्रेलर लांचिंग के दौरान विद्या ने संवाददाताओं को बताया कि फिल्म का हिस्सा होना और फरहान के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात थी। फिल्म में बिताया समय अच्छा रहा और मैं कहना चाहूंगी कि फरहान की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है।

`शादी के साइड इफेक्ट्स` फिल्म, `प्यार के साइड इफेक्ट्स` का अगला भाग है, जो पति और पत्नी की कहानी पेश करती है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि पति-पत्नी जिंदगी की जटिलताओं का समाना कैसे करते हैं। वास्तविक जीवन में हेयर एक्सपर्ट अधुना से शादी करने वाले फरहान से यह पूछने पर कि क्या उन्होंने अपनी पत्नी से कभी झूठ बोला है, फरहान ने जवाब दिया कि मैं आपके सवाल का जवाब देने से बचना चाहूंगा। मुझे लगता है कि यह एक दर्शन है जो कुछ लोगों पर लागू होता है, लेकिन मेरे व्यक्तिगत जीवन में यह लागू नहीं होता।

साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी `शादी के साइड इफेक्ट्स` 14 फरवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 15:46

comments powered by Disqus