Last Updated: Sunday, April 6, 2014, 19:54

मुंबई : अदाकारा वहीदा रहमान का कहना है कि वह अब फिल्मों में और काम नहीं करना चाहतीं तथा फिल्म जगत से विदाई लेना चाहती हैं।
भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक सुंदर एवं प्रतिभाशाली मानी जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक वहीदा (76) ने ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘चौदहवीं का चांद’, ‘गाइड’, ‘तीसरी कसम’, ‘खामोशी’ तथा अन्य फिल्मों में काम किया है ।
वहीदा ने यहां शनिवार रात एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं काम नहीं करना चाहती। मैं (फिल्मों को) अलविदा कहना चाहती हूं। मुझे नहीं पता कि (कौन फिल्म निर्माता) मेरे साथ काम करना चाहता है। मैं मां, दादी की भूमिका निभा चुकी हूं और अब करने के लिए बचा ही क्या है।’’ वह आगामी फिल्म कमल हासन द्वारा निर्देशित ‘विश्वरूपम 2’ में दिखेंगी। फिल्म तमिल और हिन्दी में समानांतर बनाई जा रही है। यह 2013 में आई ‘विश्वरूपम’ का सीक्वल है जिसमें हासन ने मुख्य भूमिका निभाई थी ।
वहीदा ने कहा, ‘‘यह एक अतिथि भूमिका है, असल में इस तरह की अतिथि भूमिका भी नहीं कि..आए और चले गए । मैं इसके लिए पहले ही शॉट दे चुकी हूं। कमल हासन के साथ काम करना अच्छा रहा । वह बहुत अच्छे, बहुत होशियार और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। यह हिन्दी और तमिल में है, मैंने तमिल भी बोली है।’’ यह पूछे जाने पर कि अभिनय के अलावा क्या चीज उन्हें व्यस्त रखती है, वहीदा ने कहा कि वह यात्रा बहुत करती हैं, पढ़ती हैं, अपने मित्रों से मिलती हैं और कभी-कभी खाना भी पकाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 19:54