लीक से हटकर फिल्म चाहता हूं : राजीव खंडेलवाल

लीक से हटकर फिल्म चाहता हूं : राजीव खंडेलवाल

लीक से हटकर फिल्म चाहता हूं : राजीव खंडेलवालमुंबई : अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने वर्ष 2008 की फिल्म `आमिर` से बॉलीवुड में कदम रखा। उनका कहना है कि वह लीक से हटकर फिल्में करना चाहते हैं। राजीव ने कहा, मैं जो फिल्में करना चाहता हूं, वे लीक से हटकर होनी चाहिए, दर्शकों को कुछ नया देने वाली होनी चाहिए। फिल्मोद्योग बहुत विशाल है लेकिन जिस तरह की फिल्में बन रही हैं..।

उन्होंने कहा, लोग मुझे बताते हैं कि आप सही राह पर हैं और उसी पर बने रहो..मैं ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। `साउंडट्रैक` एक अच्छी फिल्म थी। यह नहीं चली..इसका अच्छे से प्रचार नहीं हुआ था। राजीव जल्द ही राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म `सम्राट एंड को.` में नजर आएंगे। फिलहाल वह इसका प्रचार करने में व्यस्त हैं।

38 वर्षीय खंडेलवाल ने कहा, मैं खुश हूं कि मैं राजश्री की एक फिल्म का हिस्सा हूं, जो एक अलग फिल्म है। मुझे गर्व है कि इस फिल्म के लिए मेरे बारे में सोचा गया..वे सही पटकथा के साथ चलन बदल रहे हैं। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होनी है।(एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 09:47

comments powered by Disqus