Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 12:45

मुंबई : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदर्शन से प्रभावित कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा है कि वह अपने टेलीविजन शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अरविंद केजरीवाल को बुलाना चाहेंगे।
कपिल ने अपने प्रशंसकों से कहा, ‘मैं किसी दिन अरविंद केजरीवाल को अपने कार्यक्रम में बुलाना चाहूंगा।’ कपिल का मानना है कि ‘आप’ पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे साबित होता है कि लोग अब बदलाव को पसंद करने लगे हैं
कपिल ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी में जुनूनी लोग हैं। परिणाम बताते हैं कि भारतीय अब बदलाव में विश्वास करने लगे हैं। लोग नए लोगों को मौका देना चाहते हैं। मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि राजनीति में उम्मीदवार मायने रखते हैं, पार्टी नहीं।’
गौरतलब है कि कपिल का कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस कार्यक्रम में कपिल हास्य के पुट के साथ बॉलीवुड की हस्तियों के साथ बातचीत करते हैं। फिल्मी हस्तियां भी अपने फिल्मों के प्रचार के लिए कपिल के इस शो काफी पसंद करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 16:04