Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 11:46

नई दिल्ली : सुपर स्टार शाहरूख खान अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम को पेशावर ले जाना चाहते हैं जहां से उनका परिवार ताल्लुक रखता है ।
एजेंडा आज तक कान्क्लेव में भाग लेने के लिए राजधानी आए शाहरूख खान ने पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के पाक यात्रा के निमंत्रण को अस्वीकार नहीं किया और कहा कि उन्हें उस जगह पर फिर से जाकर अच्छा लगेगा जहां उनके पिता उन्हें उस समय ले गए थे जब वह बहुत छोटे थे ।
उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार पेशावर से है और उनमें से कई अभी भी वहां रहते हैं । मुझे पेशावर जाकर अच्छा लगेगा और मैं अपने बच्चों को भी वहां लेकर जाउंगा क्योंकि मेरे पिता मुझे वहां ले गए थे जब मैं 15 साल का था। उसके बाद उनका इंतकाल हो गया। उस समय की यादें मेरे जेहन में हैं, जो वक्त मैंने वहां पेशावर , कराची और लाहौर में अपने पिता के साथ गुजारा , उसकी यादें । मेरी तमन्ना है कि मैं किसी दिन अपने बच्चों को वहां लेकर जाउं।’ शाहरूख खान भारत में पैदा हुए हैं लेकिन उनके पिता ताज मोहम्मद खान पेशावर से थे । वह अपने समय के सबसे युवा स्वतंत्रता सेनानी भी थे ।
शाहरूख का मानना है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होना चाहिए और उन्हें फिर से दोस्त बनना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ उम्मीद करता हूं कि हम दोस्त बनें और एक परिवार की तरह रहें क्योंकि यदि हम एक साथ आएंगे तो एक दूसरे के लिए बहुत कुछ अच्छा कर सकेंगे।’ 48 वर्षीय शाहरूख खान हाल ही में अबराम के पिता बने हैं जिसका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है । उन्होंने कहा कि छह महीने का अबराम एकदम ठीक है और उसके भी उनकी तरह की गालों में गड्ढ़े पड़ते हैं ।
उन्होंने कहा, ‘ मैंने और मेरी पत्नी गौरी ने तीसरे बच्चे का फैसला इसलिए किया क्योंकि हमें अपने बच्चों के बचपन की यादें सता रही थीं । मेरा बेटा 16 साल का और बेटी 13 साल की है और वे हमेशा अपने कमरों में अपने दोस्तों के साथ बंद रहते हैं । इसलिए हमने एक तीसरे बच्चे का फैसला किया ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 08:52