Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 18:18

नई दिल्ली : वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता रहे शाहिद आजमी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शाहिद’ में पूछताछ के दृश्य में अभिनेता को निर्वस्त्र दिखाये जाने का विचार इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार यादव का था । राजकुमार ने बताया कि उन्होंने पूछताछ के समय ‘निर्वस्त्र’ दिखाये जाने का विचार इसलिए दिया ताकि दिवंगत वकील शाहिद आजमी ने जो दर्द सहा और जो जिल्लत झेली उसे उनका किरदार भी महसूस करे ।
गौरतलब है कि ‘शाहिद’ फिल्म में 29 साल के राजकुमार ही शाहिद आजमी का किरदार अदा कर रहे हैं । दर्शकों द्वारा सराही गयी फिल्म ‘काई पो चे’ में भी मुख्य भूमिका निभा चुके राजकुमार ने कहा कि नग्न पूछताछ के दृश्य को फिल्माने के बाद वह काफी भावुक हो गए थे और किरदार से बाहर निकलने में उन्हें थोड़ा वक्त लगा ।
राजकुमार ने बताया कि मुझे इस फिल्म पर गर्व है, बड़े प्यार और ईमानदारी से इसे बनाया गया है । यह भावुक कर देने वाला लमहा था । कभी-कभार मुझे किरदार में इस कदर डूबना पड़ा कि इससे बाहर आने में मुझे काफी वक्त लग जाता था । पर शाहिद की कुछ चीजें ऐसी हैं जो मैं हमेशा अपने साथ संजो कर रखूंगा । इसमें खास तौर पर उनकी विचारधारा है । इस फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप, सुनील बोहरा और डिजनी-यूटीवी हैं जबकि इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है । यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 18 अक्तूबर को रिलीज हो रही है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 18:18