Last Updated: Monday, October 28, 2013, 21:17

इंदौर : ‘कृष-3’ में सुपरहीरो के अवतार में नजर आने वाले रितिक रोशन इस फिल्म में खलनायक का रोल निभाना चाहते थे। लेकिन फिल्म के निर्माता-निर्देशक और उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी, क्योंकि वह अपने इस विज्ञान फंतासी शाहकार मंन खलनायक का पात्र निभाने के लिये विवेक ओबेरॉय को पहले ही चुन चुके थे।
‘कृष.3’ के प्रचार के दौरान रितिक रोशन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मैं कृष-3 में खलनायक का किरदार अदा करना चाहता था, जो परदे पर काल के नाम से नजर आयेगा। लेकिन पापा (राकेश रोशन) ने मुझे यह पात्र निभाने से रोक दिया।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं ही काल के किरदार को सबसे बेहतर तरीके से अदा कर सकता हूं। लेकिन जब मैंने विवेक को यह रोल पूरी शिद्दत से निभाते देखा, तो महसूस किया कि पापा ने मुझे इस किरदार को निभाने से मना करके ठीक किया।’
‘कृष-3’ के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने कहा, ‘जब इस फिल्म की पटकथा लिखी जा रही थी, तब से मेरे दिल में यह बात थी कि काल का किरदार केवल विवेक ओबेरॉय अदा कर सकते हैं। उन्होंने इस किरदार को मेरी उम्मीद से बेहतर निभाया है।’
इसके अलावा, रितिक ने बच्चों से अपील की कि वे ‘कृष-3’ में सुपरहीरो के किये गये करतबों को दोहराने की कोशिश न करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 21:17