Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 13:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: पॉर्न स्टार सनी लियोन एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में उनके हॉट लिप सींस को लेकर काफी चर्चा हो रही है जो उन्होंने फिल्म के स्टार साहिल के साथ दिए है। सनी लियोन इस बात की भरपूर कोशिश कर रही है कि उन्हें बोल्ड इमेज से छुटकारा मिले लेकिन उनकी फिल्में और उसमें किए गए सींस उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा करते हैं। इस फिल्म में सनी और साहिल प्रेम के बीच काफी लंबा किस सींस है और यह उनका अबतक का सबसे लंबा बॉलीवुड फिल्मों में दिया गया किस सीन माना जा रहा है। यानी जिस्म-2 के `रिकॉर्ड` को रागिनी एमएमएस-2 तोड़ती हुई नजर आ रही है।
रागिनी एमएमएस-2 को लेकर लोगों में लगातार उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। सन्नी को भी उम्मीद है कि इस बार उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलेगी। सनी ने कहा है कि रागिनी एमएमएस 2 में उनका वो रुप सभी के सामने आएगा जैसा पहले किसी ने भी नहीं देखा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
वीडियो
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 11:57