बहुत देर से महसूस हुई वजन कम करने की जरूरत: एकता कपूर

बहुत देर से महसूस हुई वजन कम करने की जरूरत: एकता कपूर

बहुत देर से महसूस हुई वजन कम करने की जरूरत: एकता कपूरजयपुर : फिल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर का कहना है कि वजन कम करने और फिट तथा सुन्दर दिखने का विचार उन्हें बहुत देर से आया। जयपुर साहित्य उत्सव के एक सत्र में एकता कपूर ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से मोटी रही हूं। मेरा बचपन अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और बाकि लोगों के साथ गुजरा। सभी बहुत फिट थे लेकिन वजन कम करने का विचार मुझे बहुत देर से आया।’’ ‘‘ईच अदर्स स्टोरीज’’ शीषर्क वाले इस सत्र में एकता लेखक सिद्धार्थ धनवंत शांघवी के साथ बातचीत कर रही थीं।

पिछले कुछ वषरें में एकता ने बहुत ज्यादा वजन कम किया है। उनका कहना है, ‘‘सच तो यह है कि बिल्कुल फिट होने का विचार कभी मेरे मन में नहीं आया। लेकिन मुझे मोटे होने से कभी कोई परेशानी नहीं हुई और आलोचना करने वालों पर मैं ध्यान नहीं देती।’’ तमाम तरह के टीवी सीरियल बनाने के लिए ‘क्वीन ऑफ सोप ओपेरा’ कही जाने वाली एकता का कहना है कि उन्हें महिला किरदारों से बहुत लगाव है और ऐसा उनकी मां के कारण हुआ। उनकी मां हमेशा उन्हें स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देती रहीं।

हालांकि एकता के टीवी सीरियलों में हमेशा आत्मनिर्भर और स्वतंत्र महिला किरदार ही नहीं नजर आतीं। उनके सोप में सास-बहू के किरदारों की संख्या ज्यादा है। इस संबंध में उनका कहना है, ‘‘समाज में हर तरह की महिलाएं हैं और उनके हर रूप को दिखाना पसंद है।’’ एकता के सीरियल के किरदार रात में मेकअप लगाकर सोते हैं, इस बारे में पूछने पर वह कहती हैं, ‘‘मैं उन्हें उसी रूप में देखती हूं और मुझे वह ऐसे ही पसंद हैं । मुझे अपनी पसंद को किसी आलोचक के सामने स्पष्ट करने की जरूरत नहीं है।’’ जीटीवी पर आ रहे एकता के नए सीरियल ‘जोधा-अकबर’ के शीषर्क को लेकर एक राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण उन्हें इस सत्र को बीच में ही छोड़ना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 21:29

comments powered by Disqus