`टैटू` से आएंगे सुजैन और ऋतिक एक दूसरे के करीब?

`टैटू` से आएंगे सुजैन और ऋतिक एक दूसरे के करीब?

`टैटू` से आएंगे सुजैन और ऋतिक एक दूसरे के करीब?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबईः बॉलीवुड के कृष यानी ऋतिक रोशन और सुजैन को अलग हुए दो महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस बीच सुजैन ने बाह के अगले हिस्से पर एक टैटू गुदवाकर सबको चौंका दिया है। सुजैन को अपने दोस्तों के साथ बांद्रा में देखा गया कि उनके बाह के अगले हिस्से पर `फॉलो यू` का टैटू गुदा हुआ था। `फॉलो यू` यानी किसी का पीछा करना।

हालांकि इसका मतलब अभी तक साफ नहीं है कि सुजैन ने यह टैटू क्यों गुदवाया। कहीं ऐसा तो नहीं कि वह अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन को फॉलो कर रही है? खैर इसका जवाब तो सुजैन ही दे सकती है।

गौर हो कि सुजैन और ऋतिक अपनी शादी की 13वीं सालगिरह (20 दिसंबर 2013) से महज 7 दिन पहले (13 दिसंबर) अलग हुए थे। दोनों के बीच फिर से रिश्ता कायम करने के लिए संजय खान और राकेश रोशन ने सुजैन से मुलाकात की थी। अभिनेता संजय खान सुजैन के पिता हैं और राकेश रोशन उनके ससुर हैं। सुजैन ने इन दिनों वर्सोवा के एक अपार्टमेंट में किराए से रह रही हैं।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 20 दिसंबर, 2000 में हुई थी। दोनों के बीच शादी से पहले चार साल की पहचान थी। इनके दो बेटे 7 साल के रिहान और 5 साल के रिदान हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, March 7, 2014, 12:22

comments powered by Disqus