बेबो अपनी सालगिरह पर सैफ को क्या देंगी उपहार?

बेबो अपनी सालगिरह पर सैफ को क्या देंगी उपहार?

बेबो अपनी सालगिरह पर सैफ को क्या देंगी उपहार?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : पिछले साल 16 अक्टूबर को अभिनेता सैफ अली खान के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली अभिनेत्री करीना कपूर अपनी शादी की पहली सालगिरह पर सैफ को कौन सा उपहार देने जा रही हैं, इस पर वह मौन हैं। सूत्रों के मुताबिक करीना 10 अक्टूबर तक लंदन पहुंच जाएंगी। इस मसय सैफ ब्रिटेन में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।

करीना अपनी फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ की शूटिंग करीब-करीब पूरी कर चुकी हैं और उनकी अगली फिल्म ‘शुद्धि’ की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी। ऐसे में उनके पास अभी समय है। जबकि सैफ ब्रिटेन में साजिद खान की फिल्म ‘हमशक्ल’ की शूटिंग कर रहे हैं। समझा जाता है कि बेबो 10 अक्टूबर को उनके पास पहुंच जाएंगी।

एक समाचार पत्र के मुताबिक करीना ने कहा, ‘अपनी पहली सालगिरह के मौके पर सैफ के साथ मौजूद रहने के लिए मैं लंदन जाऊंगी।’

अपनी शादी की पहली वर्षगांठ के मौके पर वह सैफ को कौन सा उपहार भेंट करेंगी। इस बारे में बेबो ने नहीं बताया लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा, ‘यह उपहार एक डिजायनर घड़ी हो सकती है या इससे भी महंगी कोई चीज। यह काफी व्यक्तिगत है। मैं भेंट स्वरूप सैफ को क्या दे रही हैं, इसे मैं नहीं बताऊंगी क्योंकि मैं उन्हें अपने उपहार से हैरान करना चाहती हूं।’


First Published: Tuesday, October 8, 2013, 13:27

comments powered by Disqus