जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए अपने प्रोग्राम किए रद्द

जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए अपने प्रोग्राम किए रद्द

जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए अपने प्रोग्राम किए रद्दमुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निजी कारणों से आज अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए। अभिषेक को किंगफिशर कैलेंडर की लांचिंग पर आज उद्योगपति विजय माल्या से मुलाकात करनी थी और इसके बाद उन्हें ‘धूम तीन’ के प्रोमोशनल समारोह में हिस्सा लेना था लेकिन पत्नी ऐश्वर्या के किसी नजदीकी रिश्तेदार की अचानक मौत हो जाने पर उन्हें अपनी योजनाओं को रद्द करना पड़ा।

उनके नजदीकी सूत्रों के मुताबिक मौत की खबर मिलने के बाद जूनियर बच्चन वहां कूच कर गए ताकि ऐश्वर्या का साथ दे सकें। 37 वर्षीय बॉलीवुड स्टार ने ‘धूम तीन’ में जय दीक्षित की भूमिका दोहराई है। फिल्म कल रिलीज हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 21, 2013, 20:08

comments powered by Disqus