...जब ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के लिए किया विशेष अनुरोध! Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के लिए किया विशेष अनुरोध!

ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के लिए किया विशेष अनुरोध!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : गुजरे समय को देखने से यह साफ जाहिर होता है कि पूर्व मिस वर्ल्ड और जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिनय से ज्यादा प्राथमिकता अपनी बेटी आराध्या को दी है। ऐश्वर्या की यह खूबी है कि वह अपने पेशे और व्यक्तिगत जीवन के बीच सामंजस्य बिठा लेती हैं।

एक समाचार पत्र के मुताबिक ऐश्वर्या जो कि एक ज्वैलरी के लिए शूटिंग करने वाली थीं, उन्होंने विज्ञापन निर्माता से विज्ञापन की शूटिंग महबूब स्टूडियो में करने की अपील की। ऐश्वर्या ने यह अनुरोध अपनी बेटी आराध्या की सुविधा को देखते हुए किया।

ऐश्वर्या ने यह अनुरोध इसलिए किया क्योंकि महबूब स्टूडियो उनकी माता वृंदा राय के घर के नजदीक पड़ता है।

सूत्रों ने बताया, ‘ऐश्वर्या जब शूट पर जाती हैं तो वह अपने साथ आराध्या को नहीं ले जातीं और जब वह मुंबई के बाहर जाती हैं तो उनके साथ उनकी मां वृंदा होती हैं। इस बार ऐश्वर्या ने ज्वैलरी की शूटिंग के लिए विज्ञापन निर्माताओं से शूटिंग महबूब स्टूडियो में करने की अपील की।’

यह बात खुले तौर पर मानी जाती है कि ऐश्वर्या अपने काम से ज्यादा तरजीह अपनी बेटी को देती हैं। ऐश्वर्या ने आराध्या के पास रहने के लिए लंदन में हॉलीवुड के नामी अभिनेता अल पचीनो से मिलने का अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया था।

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 10:41

comments powered by Disqus