Last Updated: Monday, October 7, 2013, 17:59

मुंबई : अपनी आगामी माफिया ड्रामा फिल्म ‘बुलेट राजा’ का निर्देशन करने के साथ-साथ तिग्मांशु धूलिया ने सैफ अली खान को स्थानीय भाषा सिखाने का भी काम किया है। यह फिल्म लखनऊ आधारित एक एक्शन ड्रामा है और इसमें सैफ पहली बार एक देहाती डाकू की भूमिका निभा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में जन्मे और पले-बढ़े धूलिया ने सैफ को अपनी यूपी बोली सिखाई क्योंकि फिल्म में सैफ का उच्चारण सही होना बहुत जरूरी था। सैफ को स्थानीय बोली की बेहतर समझ दिलाने के लिए धूलिया ने लखनऊ के कई लोगों से उनकी बातचीत भी करवाई।
धूलिया ने कहा कि सैफ एक बहुत सक्रिय अभिनेता हैं और उन्होंने सीखने की इस प्रक्रिया में बहुत उत्सुकता से हिस्सा लिया। वे मेरी बात पूरे ध्यान से सुनते थे क्योंकि यह जगह मेरे घर का आंगन है। धूलिया की फिल्म ‘बुलेट राजा’ 29 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर आधारित है और इसमें सैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, विद्युत जामवाल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर और चंकी पाण्डे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 17:59