Last Updated: Friday, February 7, 2014, 17:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का लकी चार्म-फिरोजा ब्रेसलेट उन्हें मिल गया है। अभिनेता अश्मित पटेल ने उन्हें यह ब्रेसलेट वापस किया। इस ब्रेसलेट को उनके पिता सलीम खान ने उपहार में दिया है जिसे सलमान अपने लिए काफी लकी मानते हैं और सलमान इस ब्रेसलेट को एक पल के लिए भी अपने से अलग नहीं होने देते। एक पार्टी के दौरान यह ब्रेसलेट सलमान के हाथ से सरक गया था जिससे सलमान काफी परेशान हो गए। सलमान ने ब्रेसलेट को काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। बाद में अश्मित पटेल ने उन्हें यह ब्रेसलेट लाकर दिया।
एक अखबार के मुताबिक, हाल ही में सलमान अपने दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे। लेकिन उसी दौरान किसी की नजर उनकी कलाई पर पड़ी जिससे ब्रेसलेट गायब था। सूत्रों के अनुसार अपना लकी चार्म अपने पास न देख कर सलमान के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। ब्रेसलेट खोने की खबर के बाद पार्टी में मौजूद सभी लोग ब्रेसलेट ढूंढने में जुट गए, लेकिन ब्रेसलेट नहीं मिला।
पार्टी में मौजूद सभी लोग परेशान थे कि सलमान का ब्रेसलेट आखिर गया कहाँ। लेकिन तभी अस्मित पटेल ब्रेसलेट लेकर आए। अस्मित को ब्रेसलेट फार्महाउस के स्वीमिंग पूल में मिला। वहां मौजूद सलमान के एक करीबी ने कहा कि ब्रेसलेट मिलते ही सलमान का चेहरा देखने लायक था।
सलमान अपना लकी चार्म दोबारा पाकर काफी खुश थे। अस्मित ने कहा कि जब मैंने उन्हें ब्रेसलेट दिया तो उन्होंने मुझसे पूछा कि ये कहां मिला। अस्मित कहते हैं कि सलमान ब्रेसलेट पाकर बहुत खुश थे। उन्होंने मुझे वैसा ही ब्रेसलेट गिफ्ट करने का वादा किया है।
First Published: Friday, February 7, 2014, 17:39