Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 09:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: कभी हमशक्ल होने का फायदा मिलता है तो कभी भारी नुकसान उठना पड़ता है। खबर है कि मशहूर मॉडल रोजलीन खान को सेक्स करने और अपनी रेट बताने के मैसेज आने लगे है। रोजलीन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऐसे मैसेज की बाढ़ आ गई। जिसमें कुछ पुरुषों ने उनके साथ सेक्स करने की इच्छा जाहिर की है। बदले में वे कीमत चुकाने के लिए भी तैयार थे। यह देख रोजलीन का दिमाग चकरा गया कि कुछ गड़बड़ हो रही है।
जब इस मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि रोजलीन खान की हमशक्ल ने अपना सेक्स व्यापार चलाने के लिए एक सेक्स वेबसाइट पर अपना फोटो एडिट कर डाल दिया है। इतना ही नहीं इस हमशक्ल ने रोजलीन का नाम भी वेबसाइट पर डाल दिया और संपर्क नंबर भी दे दिया। इससे फर्जी रोजलीन खान को तो फायदा हुआ होगा, पर असली रोजलीन खान के लिए चिंता शबब बन गया। हालांकि रोजलीन ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है।
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 13:54