...जब सनी लियोन ने टॉपलेस होने से कर दिया इनकार

...जब सनी लियोन ने टॉपलेस होने से कर दिया इनकार

...जब सनी लियोन ने टॉपलेस होने से कर दिया इनकार ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व पॉर्न स्‍टार सनी लियोन कुछ भी करे वह सुर्खियां बन ही जाती है। इस समय सनी की आगामी फिल्‍म रागिनी एमएमएस 2 की काफी चर्चा हो रही है और उनके फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वैसे `रागिनी एमएमएस-2` के प्रोमो में सनी लियोन टॉपलेस दिखाई दे रही हैं, लेकिन सच्‍चाई कुछ और ही है। हकीकत में सनी लियोन इस फिल्‍म में टॉपलेस हुई ही नहीं है। बताया जाता है कि सनी ने इस फिल्‍म टॉपलेस होने से इनकार कर दिया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में डायरेक्टर चाहते थे कि सनी लियोन टॉपलेस सीन दे लेकिन सनी लियोन ने टॉपलेस होने से इनकार कर दिया। इसके बाद सनी को स्कीन के रंग के कपड़े पहनाए गए और फिर सीन को शूट किया गया। जाहिर है कि इस वाकये को सुनने के बाद उनके फैंस को झटका लग सकता है और फिल्म देखने की दर्शकों की उत्सुकता थोड़ी कम हो सकती है।

First Published: Thursday, March 13, 2014, 18:18

comments powered by Disqus