Last Updated: Monday, October 14, 2013, 16:37

मुंबई: प्रतिभाशाली अभिनेता इरफान खान ने कहा है कि यद्यपि भूपेन हजारिका के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका का प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला है लेकिन फिर भी वह पर्दे पर इस महान संगीतकार का किरदार निभाना पसंद करेंगे। इरफान ने कहा कि मुझे भूमिका का प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन यदि निर्माता मुझे चुनते हैं तो मैं यह किरदार करना पसंद करूंगा। यह बहुत रोमांचक चरित्र है और मैं संगीत पर आधारित एक फिल्म करना चाहता हूं और भूपेन हजारिका के जीवन पर आधारित फिल्म से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
पूजा भट्ट के निर्माण में बन रही इस फिल्म का शीर्षक `धुमुहा : द स्टॉर्म` है। कल्पना लाजमी व पूजा के पिता महेश भट्ट ने संयुक्त रूप से फिल्म की कहानी लिखी है। हजारिका के साथ 40 साल तक रिश्ते में रहीं लाजमी फिल्म का निर्देशन करेंगी। इरफान ने कहा कि उन्हें पूजा के साथ काम करने में खुशी होगी।
उन्होंने कहा कि जब भी वह मेरे सामने इस भूमिका का प्रस्ताव रखेंगी, तो मैं उसे तुरंत स्वीकार कर लूंगा। वैसे अब तक मुझे भूमिका का प्रस्ताव नहीं मिला है।
हजारिका एक कवि, संगीतकार, गायक, अभिनेता, पत्रकार, लेखक व फिल्मकार थे। वह असम फिल्मोद्योग के प्रवर्तक और पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक दुनिया के बेताज बादशाह थे। हजारिका का 2011 में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 16:37