अभिनेत्री के तौर पर नाकाम रही तो गायिका बनूंगी: आलिया भट्ट

अभिनेत्री के तौर पर नाकाम रही तो गायिका बनूंगी: आलिया भट्ट

अभिनेत्री के तौर पर नाकाम रही तो गायिका बनूंगी: आलिया भट्टमुम्बई : अपनी आने वाली फिल्म ‘हाई वे’ में एक गाना गाने वाली आलिया भट्ट का कहना है कि यदि वह अभिनेत्री के तौर पर असफल होती हैं तो गायन की ओर रुख करेंगी। उन्होंने कहा कि जब निर्देशक इम्तियाज अली ने उनसे हाई वे फिल्म में एक गाना गाने को कहा तो वह खुशी से उछल पड़ी।

एक फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के अवसर पर आलिया ने संवाददाताओं से कहा कि ‘मैं कोई गायक नहीं हूं। मैं सोचती हूं कि मैं बाथरम सिंगर हूं। जब मुझसे गाने को कहा गया तो मैं काफी उत्साहित थी और मैंने अपनी पूरी कोशिश की। प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान ने भी धेर्य से मुझे सुना। यदि मैं एक अभिनेत्री के रप में सफल नहीं होती हूं तो गायक बन सकती हूं।’ हाई वे एक रोड मूवी है इसलिये फिल्म की टीम जब यात्रा कर रही थी तब इम्तियाज ने देखा कि आलिया अक्सर रहमान का गीत ‘जीया रे जीया’ गुनगुनाती थी। यह देख इम्तियाज ने फिल्म में आलिया की गायन प्रतिभा को उभारने का निर्णय लिया।

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने कहा कि यदि वह अ5यास करती हैं और दो साल संगीत की शिक्षा लेती हैं तो अपना संगीत का अलबम निकाल सकती हैं। आलिया के अनुसार इस फिल्म में वह रणदीप हुड्डा के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आयेगीं। उन्होंने कहा कि अभिनय और गायन दोनों ही मुश्किल हैं।

हाई वे फिल्म करते समय अभिनय के क्षेत्र में मेरा अनुभव केवल दो फिल्म पुराना है और गायन के तौर पर यह पहली फिल्म है। मेरे लिये दोनों ही मुश्किल है।

आलिया ने कहा कि जब मै रहमान जी के साथ र्किाडिंग कर रही थी। मैंने कुछ जगह गड़बड़ी भी की लेकिन अंत में सब ठीक रहा। मैं गायन के बारे में कुछ भी नहीं जानती। मैं सांस के उतार चढ़ाव भी नहीं जानती लेकिन रहमान जी की मदद से मैंने सीखा।

‘हाई वे’ यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा 21 फरवरी को रिलीज की जा रही है। फिल्म को इम्तियाज अली ने बनाया है तथा साजिद नडियादवाला ने प्रस्तुत किया है। फिल्म छह राज्यों में रिलीज की जायेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 15:23

comments powered by Disqus