`1983` में नजर आ सकते हैं कपिल देव, गावस्कर

`1983` में नजर आ सकते हैं कपिल देव, गावस्कर

`1983` में नजर आ सकते हैं कपिल देव, गावस्करमुंबई : 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत को मिली जीत पर बनने वाली फिल्म संभवत: इसके किसी नायक की अनुपस्थिति के बिना अधूरी रहेगी, लेकिन फिल्मकार संजय पूरन सिंह का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कपिल देव या सुनील गावस्कर इसका हिस्सा होंगे या नहीं।

`सिंह ऑफ लाहौर` से चर्चा में आए संजय ने बताया, मैं 1983 क्रिकेट विश्व कप पर फिल्म निर्देशित करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि अब तक किसी ने इस पर फिल्म क्यों नहीं बनाई। हम अभी इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं और साल के अंत में इसकी शूटिग शुरू होगी।

उन्होंने कहा, फिल्म के दो किरदार कपिल और सुनील से प्रेरित होंगे। कपिल और सुनील के जहां तक फिल्म में होने की बात है, इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। अभी इसके बारे में कहने का उचित समय नहीं है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने हालांकि, कहा, कपिल और सुनील फिल्म का हिस्सा हैं। वे संभवत: अतिथि भूमिका में होंगे। फिल्म का नाम `1983` रखा गया है और साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी। भारत ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप जीता था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 00:31

comments powered by Disqus